होली पर हादसों मे खून से लाल हुई सड़के, तीन की मौत, मातम में बदली खुशियां

बरेली। सोमवार को जहां लोग उत्साह से होली का त्योहार मना रहे थे वही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पर्व के दिन उनकी मौत की खबर से परिवार की खुशियां मातम मे बदल गई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए। अलग-अलग अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है। पहला हादसा जनपद के आंवला क्षेत्र में आंवला-बिसौली रोड पर हुआ। मोहल्ला लठैता स्थित सरकारी अस्पताल के समीप रहने वाले पंकज मौर्य अपने दोस्त मोहल्ला मोहब्बतगंज गौटिया निवासी उमेश प्रजापति को साथ लेकर पेंपल गांव मे अपनी बहन के घर होली मिलने गए थे। शाम करीब पांच बजे लौटते समय मनौना से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद तालाब मे गिर गई। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला तो एक युवक की सांसें चल रही थी। तुरंत अस्पताल के लिए भेजा मगर रास्ते मे उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में परिचित अस्पताल के बाहर इकठ्ठा हो गए। चेयरमैन सैयद आबिद अली, पप्पू यादव, बबलू दिवाकर, धुर्वेंद्र पाल सिंह आदि ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पंकज के परिवार मे पत्नी और एक बेटी है। उमेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उनका एक छोटा बेटा है। एक अन्य हादसे मे थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेली अलीपुर निवासी विनीत (22) की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई अंकित के साथ चचेरी बहन की ससुराल रम्पुरा कमन में खोआ पहुंचाने गए थे। घर लौटते समय रम्पुरा गांव में ही कार ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। अंकित की हालत गंभीर है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। विनीत पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। अप्रैल मे ही उसकी बहन की शादी होनी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *