होली पर परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त बसें, यात्रियों को नही होगी असुविधा

बरेली। परिवहन विभाग ने होली के पर्व पर अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन तीस अप्रैल तक किया जाएगा। बरेली परिवहन निगम की टीमें ने चारों डिपो की बसों का शत प्रतिशत संचालन करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। गांव देहात के रूट भी चिन्हित किये गए हैं। पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 25-25 बसें अतिरिक्त रहेंगी। अगर एक ही मार्ग की 25 सवारियां होंगी तो बस स्टेशन इंचार्ज बस को रवाना कराएंगे। मेंटीनेंस के नाम पर वर्कशाप में एक भी बस नहीं रोकी जाएगी। बरेली रीजन के चारों डिपो में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में 623 बसों का संचालन किया जाता है। आरएम दीपक चौधरी का कहना है कि होली पर मुसाफिरों को बसों के लिए कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। शत प्रतिशत बसों का संचालन किया जाएगा। एआरएम की डयूटी भी लगा दी गई हैं। बस स्टैंडों पर अतिरिक्त बसों के साथ-साथ जिन मार्गों पर पैसेंजर्स का अधिक लोड रहता है, उन पर बसों के फेरे बढ़ाए गए है। त्योहार मे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, लालकुआं, हल्द्वानी, फरीदाबाद आदि जगह से यात्री अधिक आते हैं। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रखाबाद आदि जगह की अधिक सवारियां होती हैं। ऐसे बीसलपुर, पूरनपुर, पुवायां, जलालाबाद, आंवला समेत 12 मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी रुट पर भी 22-22 अतिरिक्त लगाई गई है। अधिकारी कहते हैं, त्योहार को लेकर 20 से 24 मार्च तक अधिक भीड़ होगी। पांच दिन अधिक सवारियां आएंगी। इसलिए एक आरएम सुबह से रात 12 बजे तक बस स्टैंडों पर डयूटी देंगे। जिससे मुसाफिरों को बस स्टैंड पर कोई असुविधा न हो।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *