सोनभद्र /रेनुकूट–होली के उल्लास में डीजे की धुन पर झूमने वालों के लिए बुरी खबर है इस बार डीजे वाले बाबू के पेंच कस दिए गए हैं कि अगर उन्होंने होली पर कहीं डीजे बजाय और हुडदंग हुआ या किसी भी तरह डीजे बुक करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए ज़िम्मेदार तैयार रहें . उक्त बातें रेनुकूट पुलिस चौकी परिसर में डीजे मालिकों को थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र राय ने कहा उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर होलिका दहन स्थल एवं होली जुलूस आदि के लिए विभिन्न आयोजकों द्वारा आपके ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बुक कराया जाता है ,बुक कराने से पहले बिना सक्षम अधिकारी लिखित अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र बुक ना करे ना उसका इस्तेमाल करेंगे यदि आपको इस मौके पर रेनुकूट चौकी प्रभारी संतोष सिंह के अलावा रेनुकूट और पिपरी के डीजे मालिकों के सभी लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:दीपू तिवारी सोनभद्र