होली को लेकर पुलिस अलर्ट, विवाद चिह्नित कर सकुशल होली निपटाएगी पुलिस

बरेली। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर पुलिस अफसरों को अहम निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों की पहचान की जाएगी। खासतौर पर पूर्व में विवादित रहे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। हर इलाके में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कराई जाएंगी। जिससे शांति और सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों को चिह्नित कर पुराने विवादों का समय से समाधान कर लें। होली में रंग खेलने के समय पुलिस पेट्रोलिंग की जाए और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें और अवैध व जहरीली शराब होने वाली घटनाओं पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जुलूस के मार्गों का भ्रमण कर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। होलिका दहन के समय अग्निशमन व्यवस्था को भी सक्रिय रखा जाये। उन्होंने कहा कि समस्त अपेक्षित प्रयास कर होली का त्योहार सकुशल संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के निर्धारित बिंदुओं पर भी समीक्षा की। इसमें माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, लंबित बेस की विवेचना, हत्या, लूट ,डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, पॉक्सो एक्ट, अपहरण, गोकशी, धर्मान्तरण एवं साम्प्रदायिक संघर्ष के मामलों में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने वर्तमान में प्रचलित अभियान, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अलावा विभिन्न माध्यम से आने वाली शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *