होली के लिए रंगीन हुआ बाजार, पिचकारी, गुलाल से सजी दुकाने, खरीदारी शुरू

बरेली। होली पर्व को लेकर बाजार रंगीन हो चुका है। गुलाल, रंग और पिचकारियों से दुकानें सज गई हैं। बच्चे और बड़े होली के लिए खरीदारी करने को बाजार में पहुंचने लगे हैं। केमिकल युक्त रंग के मुकाबले लोगों का रुझान अबीर गुलाल की खरीदारी पर है। बाजार मे दुकानों पर लगे कार्टून मास्क और पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही हैं। अपने अभिभावकों को लेकर दुकानों पर पहुंचने वाले बच्चे कार्टून टैंक और बंदूक वाली पिचकारी अधिक खरीद रहे हैं। वहीं, पक्के रंग के मुकाबले अधिकांश लोग अबीर गुलाल खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में भीड़ भी बढ़ने लगी है। शहर के कुतुबखाना, बड़ा बाजार, शहामतगंज आदि स्थानों पर रंग-गुलाल की अस्थाई दुकानें लग गई हैं। इन पर ग्राहक भी पहुंचने शुरू हो गए है। थोक कारोबारियों के अनुसार दिल्ली, लखनऊ से रंग- गुलाल, पिचकारी, टोपी, झाग वाले स्प्रे रंग मंगाए जा रहे हैं। वहीं, कपड़ा बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। व्यापारियों के अनुसार वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान से कपड़े के स्टॉक मंगवाए हैं। बच्चे से लेकर बड़े अपनी पसंद के कपड़ों के सेलेक्शन करने में जुटे हैं। होली के लिए ट्रेडिशनल तो किसी को डिजाइन वाले रंग-बिरंगी कुर्ता-पजामा भा रहे हैं। कपड़ा के थोक कारोबारियों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए होली पर कॉटन के कपड़ों की ज्यादा मांग है। इसके अलावा होली को लेकर अच्छी क्वालिटी के गुलाल 160 रुपए किलो से 120 रुपए किलो तक बाजार मे आ रहे हैं। पक्का रंग भी मुर्गे कंपनी आ रहे जो 10 ग्राम 20 रुपए का बेचा जा रहा है। होली को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी टोपियां, गुब्बारे, मास्क, कलर स्प्रे भी आ रहे है। होली से पहले बाजार मे कचरी, पापड़, चिप्स की दुकानों में जमकर खरीदारी कर रही है। वहीं लोगों ने नमकीन, बिस्कुट आदि की खरीदारी कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *