वाराणसी- रंगों के पर्व होली पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगाघाट इलाके की है। युवक के पेट में गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। युवक को क्षेत्रीय लोगों ने मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक के मौत की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही हैं।
राज मंदिर का रहने वाला मनोज यादव पंचगंगा घाट पर अपने कुछ दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान शाम 6.30 बजे के करीब युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ और किसी ने उसके पेट में गोली मार दी, जिसके बाद वह घायल हालत में वहीं तड़पता रहा।
क्षेत्रीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि मृत युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था और नशे का आदी था। आज भी नशे में था।किसी अन्य बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं इस मामले में सीओ कोतवाली का कहना है कि युवक को गोली कैसे लगी और किसने मारी है अभी इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल घाट पर लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे हत्यारों का सुराग मिलने की उम्मीद है। मृत युवक पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल