होली के रंगों से सजी सूफी शाम – रही बरेली के नाम

बरेली- बरेली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र व जी एंटरटेनमेंट के बिज़नेस प्रेसीडेंट साउथ एशिया व बी सी सी आई के पहले सीईओ राहुल जौहरी व उनकी पत्नी सीमा जौहरी ने होली के उपलक्ष्य में एक सूफी शाम का आयोजन किया । जिसमें दिल्ली से निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के कव्वालों ने होली की अमीर खुसरो से लेकर आज तक कि प्रसिद्ध होली के रंगों को मेहमानों के समक्ष प्रस्तुत कर एक समा बांध दिया । इस अवसर पर सूफी गायकी के साथ-साथ परंपरागत होली गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों ने खूब आनंद उठाया ! इस समारोह में शहर के मंत्री संतोष गंगवार, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, शायर वसीम बरेलवी और राजवीर सिंह का डॉ दिनेश जौहरी ने शाल ओढ़ा कर व राहुल जौहरी ने फूल देकर उनका सम्मान किया । समारोह में फूलों की होली भी खेली गई । पूर्व मेयर डॉ आई एस तोमर, बीजेपी के शहर अध्यक्ष डॉ0 के0 एम0 अरोरा, देवेंद्र जोशी, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी, कर्नल अभय स्वरूप, डॉ राजेश कुमार शर्मा, शरद मिश्रा, अनिल कुमार एवं शहर की कई गण्यमान्य हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *