*शादी बना गांव में आकर्षण का केंद्र
बिहार /मझौलिया – आप ने शादियां तो बहुत देखी होंगी मगर आज आपको एक ऐसी अनोखी शादी के तस्बीरे दिखाने जा रहे हैं। जो मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक के पंचायत के गुरचुरवा गांव में आई बारात मैं आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आया दिलवाला पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत सटहा धनी टोला निवासी दशई यादव का पुत्र नरेश यादव का बारात है।जो मझौलिया थाना अंतर्गत गुरचुरवा के वार्ड नम्बर 10 निवासी बिहारी यादव के यहाँ आया था जिनकी पुत्री शोभा कुमारी की शादी थी । बताते चलें किआज कल के बारात में संपन्न वर पक्ष द्वारा हाथी , घोड़ा ,रथ सहित दो दो जोड़ी बैंड पार्टी को लेकर जाना आम बात
है । लेकिन यह बारात अपने आप मे अनोखा ही था । जब नरेश का बारात गुरचुरवा गांव में पहुँची तो सबकी आँखे चौधिया गई जब वह हेलीकॉप्टर रूपी कार से उतरा । लोगो का हुजूम कार हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पागल सा हो गया । लोग सेल्फी लेने के लिए मतवाले हो गए तथा जिसे देखो वही कार हेलीकॉप्टर के पास खड़ा होकर फोटो खिंचवाने लगा । सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने में बच्चों सहित बुगुर्ग भी पीछे नहीं दिखे। लोगो का कहना था कि आज तक हम लोगों ने ऐसी हेलीकॉप्टर वाली कार पर किसी दूल्हा को उतरते नही देखा है । इस तरह की अनोखी गाड़ी पर दूल्हा नहीं आया था।
बताते चलें कि इस आकर्षण का केंद्र बने कार हेलीकॉप्टर बनाने वाले कुशल कारीगर गायघाट के अज़ीमुल्लाह अंसारी है। जिन्होंने मोहम्मदपुर में एक बारात के दौरान दूल्हे को कार हेलीकॉप्टर से उतरते देखा था। उसी दौरान उनको ख्याल आया कि इस तरह का कार हेलीकॉप्टर का निर्माण मैं भी करूं। उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए 6 माह के अंदर कार हेलीकॉप्टर को निर्माण कर अपनी कला कौशल का और हुनर का लोहा मनवाया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट