हेलमेट के बिना पेट्रोल देने के बदले सेल्समैन ने मांगे रुपये, न देने पर युवक को पीटा, मुकदमा

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने ग्राहकों के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना से संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है। बिथरी चैनपुर निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत मे बताया कि उनका भतीजा रवि और चचेरा भाई रामपाल उर्फ कन्हैया किसी काम से जा रहे थे। रास्ते मे किशनपुर पेट्रोल पंप पर उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया लेकिन पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने उनसे हेलमेट न पहनने पर 20 रुपये ज्यादा मांगे। इस बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रामपाल ने फोन कर रवि के बेटे शिवा को बुला लिया। जब शिवा मौके पर पहुंचा तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने शिवा और रामपाल को केबिन में बंद कर दिया जबकि एक व्यक्ति बंदूक लेकर केबिन के बाहर पहरा देता रहा। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने दोनों को करीब 30 मिनट तक केबिन मे बंद रखा और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जब पीड़ितों ने हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाई। तब भी हमलावर नही रुके। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत बिथरी चैनपुर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक जसवीर सिंह, रोहित, रवि, कमलेश, पंप मैनेजर विशाल, सेल्समैन शेर सिंह और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरेली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *