मीरगंज, बरेली। भाजपा विधायक ने हुरहुरी मे बरसाने की लट्ठमार होली का आयोजन किया। बरसाने से आए कलाकारों ने कार्यक्रम किया। इसमें भाजपाइयों ने फूलों की होली एवं लट्टमार होली खेली। विधायक डा. डीसी वर्मा ने रविवार को हुरहुरी में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बरसाने से आए कलाकारों ने लट्ठमार होली का कार्यक्रम किया। विधायक, सांसद छत्रपाल सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, ब्लाक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण, ब्लाक प्रमुख क्यारा अरविंद चौहान आदि ने राधा कृष्ण का स्वरूप लिए कलाकारों की आरती उतार कर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने लट्ठमार होली खेली। अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में डा. विनोद पागरानी, राजीव कुमार, तेजपाल फौजी, अजय वीर सिंह, हरीश कुमार लोधी, के पी राना, अजय सक्सेना, संजय चौहान, आनंद मोहन वर्मा, डा. रामसरन वर्मा, सचिन सिंह, संतोष शर्मा, डा. रामेंद्र सिंह चौहान, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव