शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में दबंगों में कानून का खौफ खत्म हो गया। यहां हिस्ट्रीशीटर के दबंग भाई ने ईंट भट्टा व्यापारी पर कार चढ़ाकर उसे कुचलना की कोशिश की है। व्यापारी पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने। ईंट के 9 लाख रुपए बकाया भुगतान मांगने पर दबंग ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यापारी ने कार्रवाई न होने पर दबंगों के दर से पलायन करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
घटना थाना बंडा क्षेत्र के बिलसंडा रोड पर चौहान धर्म कांटे की है। जहां कल शाम एट भट्टा व्यापारी इमदाद हुसैन पर हिस्ट्री सीटर और जिलाबदर बदमाश सोनू के दबंग भाई मुनेंद्र सिंह ने व्यापारी पर कर चढ़ा कर उसे कुचलना की कोशिश की। इस हमले से व्यापारी बाल बाल बच गया। इसके बाद आरोपी कार से फरार हो गए। व्यापारी का कहना है कि मुनेंद्र सिंह ने उसके बेटे से 9 लाख रुपए की ईंट उधार ली थी। लेकिन दबंगई के चलते उसका पैसा नहीं मिल रहा था। कल जब वह अपना पैसा मांगने गया तो दबंगों ने पहले उसे गाली गलौज और धमकी दी। इसके बाद व्यापारी पर गाड़ी चढ़ा कर कुचलना की कोशिश की। व्यापारी का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर उसे कोई न्याय नहीं मिला। एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे व्यापारी का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह दबंग के खौफ से इलाके से पलायन करने को मजबूर होगा। फिलहाल पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मामले में जांच करके शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अंकित शर्मा, शाहजहांपुर