आगरा – प्रेसवार्ता कर रहे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में लिया गया।जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार ‘अखंड इंडिया मिशन ‘ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जाने-माने कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें समर्थकों के साथ पुलिस लाइन भेज दिया गया। पुलिस ने तर्क दिया कि उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद आगरा में प्रवेश ही नहीं किया बल्कि सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। देर शाम निजी मुचलके पर रिहा कर उन्हें मथुरा के लिए रवाना कर दिया गया। श्री ठाकुर एससी/एसटी ऐक्ट में बदलाव के विरोध में चल रहे देशव्यापी सवर्ण आंदोलन का मुख्य चेहरा बनकर उभरे हैं। गिरफ्तारी के समय पुलिस कस्टडी में ठाकुर देवकीनंदन ने कहा , यह लोकतंत्र की हत्या है।