बरेली। नाथ नगरी बरेली मे आयोजित होने वाले जावेद हबीब के सेमिनार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने डीएम बरेली को एक पत्र लिखकर इस सेमिनार पर रोक लगाने और जावेद हबीब के नाम से चल रहे। सभी पार्लर बंद कराने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि जावेद हबीब का सेमिनार मे सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। जिससे शांति भंग हो सकती है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन की जिलाध्यक्ष प्रियंका कपूर की तरफ से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर दिए गए अपने पत्र मे बताया गया कि जावेद हबीब के पूर्व के सेमिनार भी विवादों में रहे हैं। जिसमें उन्होंने महिलाओं के सिर पर थूककर बाल काटने और थूक लगाकर फेशियल करने जैसी गतिविधियां की थीं। संगठन का कहना है कि जावेद हबीब अपने फैंस को भी इसी तरह की असंवेदनशील और अपमानजनक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते हैं। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि जावेद हबीब के सभी सेमिनारों और पार्लरों पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि बरेली मे शांति व्यवस्था कायम रह सके और धार्मिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचे। इस दौरान अमित भारद्वाज, मोनिका, राधा, सुषमा गौतम, विकास मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव