बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान पर लोगो ने गंभीर आरोप लगाए है। उनके आरोप है कि ग्राम प्रधान की गबन की शिकायत होने के बाद ग्राम प्रधान दोनो ही समुदाय को लड़ाने की कोशिश कर रहा है। माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत कर रूमपुर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया 10 अगस्त को मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिसकी जांच आने पर ग्राम प्रधान नाजिम अली बौखला गया है और समाज मे अशान्ति फैलाने व गांव के हिन्दू एवं मुसलमानों को लड़वाने के उद्देश्य से मनगढंत कहानी बनाकर शिकायत कर वीडियो वायरल कर रहा है। जबकि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा की गई शिकायत के सम्बन्ध मे कोई घटना घटित नही हुयी है तथा पूर्व मे ग्राम प्रधान पुलिस पर भी झूठे आरोप लगा चुका है और गांव के लोगों को झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि तुम सबको सरकारी योजनाओं के लाभ भी नही मिलने दूंगा। इसलिए हम ग्राम वासियों को ग्राम प्रधान के षडयंत्र से बचाया जाये। ग्राम प्रधान द्वारा भ्रामक व झूठे अफवाहें फैलाकर समाज मे विद्रोह की स्थिति पैदा करने के कारण जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव