लखनऊ- हिंदू जागरण मंच अवध प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की त्रेमासिक बैठक आज कैसरबाग लखनऊ स्थित संगठन के प्रांतीय कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक में मार्गदर्शन हेतु क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह जी की विशिष्ट उपस्थिति रही ।
बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष विजय गुप्ता जी ने एवं बैठक का संचालन प्रांत महामंत्री अनुराग शुक्ला जी ने किया ।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवम संगठन के 6 आयाम युवा ,वीरांगनावाहिनी , विधि , लैंड जेहाद, बेटी बचाओ एवं स्वावलंबन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
इन आयामो के अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों जैसे कि पूर्व सैनिक , कर्मचारी संगठनों , व्यापारी वर्ग ,धार्मिक संगठनों ,शैक्षणिक क्षेत्र के संगठन, मातृशक्ति , चिकित्सा क्षेत्र के लोग , ऐसे अन्य वर्गों को भी संगठन के साथ और जोड़ने हेतु प्रांतीय पदाधिकारियों को प्रभार दिया गया।
संगठन का सदस्यता अभियान चलाने के लिए राष्ट्र रक्षक भर्ती अभियान 1 सितंबर से लेकर शस्त्र पूजन दिवस 15 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सितंबर माह में प्रस्तावित अखिल भारतीय कार्यकारिणी सभा के पश्चात नवंबर माह में 27 एवं 28 नवंबर को प्रांत के भी अभ्यास वर्ग कराने का निर्णय लिया गया।बैठक का समापन प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जी द्वारा शांति मन्त्र के पाठ से हुआ।
आज की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश जी, बाबू मिश्रा जी , लक्ष्मी जी , प्रांत कोषाध्यक्ष सुनील जी, प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सरन जी, वीरांगना वाहिनी महामंत्री डॉ रेखा यादव जी उपस्थित रही।