बरेली। जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी को सोमवार की देर रात में प्रेमी युगल पकड़ने के लिए कई ट्रेने चेक करनी पड़ी आखिरकार सफलता मिल ही गई। हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में दोनों को पकड़ लिया गया। दूसरे दिन मंगलवार की शाम को परिवार के लोग बरेली पहुंचे। दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आपको बता दें कि जीआरपी के अनुसार सोमवार की देर रात कंट्रोल को मैसेज मिला था कि बिहार मे भोजपुर के रहने वाले युवक – युवती दिल्ली या अमृतसर जाने वाली किसी ट्रेन मे सवार है। तत्काल दोनों को तलाश किया जाए। लोकेशन शाहजहांपुर – बरेली के आसपास दोनों की मिल रही है। कंट्रोल पर सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बनाकर लखनऊ की ओर से आने वाली ट्रेनों में चेकिंग शुरू करा दी गई। व्हाट्सएप पर युवक – युवती का फोटो भी भेजा गया। इसके बाद बरेली जंक्शन पर प्रेमी युगल की तलाश मे चार ट्रेनों को चेक कराया गया। जिनमें तीन ट्रेनें दिल्ली की ओर जा रही थी जबकि एक पंजाब की ओर। हावड़ा – अमृतसर एक्सप्रेस में चेकिंग की गई तो दोनों युवक और युवती मिल गए। उन्हें जंक्शन पर उतार लिया गया। इसके बाद भोजपुर पुलिस के माध्यम से उनके परिवार वालों को सूचना दी गई। जीआरपी का कहना है कि दोनों घर छोड़कर अमृतसर जा रहे थे। युवक पहले भी अमृतसर मे काम करता था। हालांकि दोनों के परिवार वालों को बुला लिया गया है। अब लड़की के बयान दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव