हाफिजगंज मे फिर दो गांवों मे गोवंश की हत्या कर अवशेष फेंके, 19 दिन मे हुई चार घटनाए

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे फिर सुड़ियावां और बीजामऊ गांव में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं। सुड़ियावां मे शनिवार रात्रि में ही पुलिस ने गोवंश अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबा कर मामले को रफादफा कर दिया। उधर रविवार की दोपहर बीजामऊ मे एक खेत मे गोवंश के अवशेष मिले है। सूचना पर तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शनिवार रात्रि आठ बजे हाफिजगंज पुलिस को सुंड़ियावां गांव मे गोल्डन भट्ठे के पास हादसे की सूचना मिली। पुलिस पहुंची और गाड़ियों को साइड कराने लगी कि तभी वहां पुलिस को दुर्गध आई। खोजबीन में एक खेत में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े थे। पुलिस ने अवशेषों को हाईवे किनारे ही भट्ठे के पास गड्ढा खोदकर दबाकर मामले को रफादफा कर दिया। जल्दबाजी में कुछ गोवंश के पैर भूमि से ऊपर छूट गए। इन अवशेषों को देकर ग्रामीणों ने सूचना हिंदू संगठनों को दी। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पहले तो पुलिस ने घटना से इनकार किया लेकिन जब मामले के फोटो वायरल हुए तो पुलिस दोबारा मौके पर पहुंच गई और खानापूर्ति की। उधर रविवार की दोपहर हाफिजगंज के ही बीजामऊ गांव में भी एक खेत में गोवंश के अवशेष मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अविनाश मिश्रा समेत तमाम कार्यकर्ता पहुंच गए। डाक्टरों की टीम ने दोनों जगहों के अवशेषों के सैंपल लिए हैं। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक्स पर पोस्ट कर अधिकारियों से कर कार्यवाही की मांग की है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र में पिछले 19 दिनों में गोकशी की चार घटनाएं हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *