बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे मढ़ी मंदिर के पास सरस्वती शिशु मंदिर के जाने वाले रास्ते पर बनी नाली की जाली व उखड़ी सड़क हादसे को दावत दे रही है। उखड़ी सड़क पर से दोपहिया वाहन रपट रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे मढ़ी मंदिर के पास सरस्वती शिशु मंदिर के जाने वाले रास्ते पर बनी नाली की जाली पिछले कई दिनों से उखड़ी पड़ी है और पिछले कई साल से उखड़ सड़क हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इस सड़क से लोग रात-दिन गुजरते हैं, लेकिन नगर पंचायत ने उखड़ी सड़क और जाली को ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई। मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत को इस बारे में कई बार बताया लेकिन फिर भी तंत्र हरकत में नहीं आया। उखड़ी सड़क और निकास नाली के चेंबर की जाली भी जस की तस है। लोगों का कहना है कि साहूकारा की सड़क के कई भाग हो चुके है। कहीं ऊंची तो कही नीची है और कहीं पर सड़क उखड़ी पड़ी है। जिससे बरसात के दिनों में यहां पर तालाब बन जाता है और घरों में पानी घुस जाता है। सड़क की मरम्मत कराने को कई बार लोक शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन फिर भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दिया दे रहे है।।
बरेली से कपिल यादव