लखनऊ- लखनऊ से हरदोई मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली देहात थाना इलाके के नानकगंज झाला मोंड के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खांई में घुस गई , बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस अनियंत्रित होते ही यात्रियो में काफी हंगामा मच गया व अफरा तफरी मच गई जान बचाने के लिए कई यात्री बस से कूद गये । यह हादसा तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कट मारने की वजह से हुआ। हादसा जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई ।कई यात्रियो के घायल होने की सुचना है मौके पर बचाव कार्य के लिए जुटी भीड़ पुलिस को सूचना दी गई ।
-अनुज मौर्य की रिपोर्ट लखनऊ