शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया। सरिया सीधी कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने झुलसे मजदूरों को राजकीय मेडिकल में भर्ती कराया है।जहां उनका उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि यहां एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा। तीसरी मंजिल पर लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान लोहै कि सरिया मकान के पास से गुजर हाई टेंशन लाइन से छू गई। सरिए में उतरे करंट की चपेट में आने से चौढेरा निवासी मजदूर गंगाधर और इसरार गंभीर रूप से झुलस गए। घटना में एक मजदूर का पैर कट कर अलग हो गया।झुलसे मजदूरों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर