Breaking News

हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत, बेकाबू ट्रक पुलिस जीप को टक्कर मारकर पलटा, तीन सिपाही समेत छह घायल

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच शुक्रवार रात लगातार दो सड़क हादसों मे बाइक सवार स्कूल गार्ड की मौत हो गई। उसका शव उठाकर रोड खुलवाते वक्त ट्रक पलटने से तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी, दो राहगीर और ट्रक चालक घायल हो गए। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हाईवे दो घंटे तक जाम रहा। रात नौ बजे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सामान्य कराया। मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के गांव प्रहलादपुर निवासी 45 वर्षीय राजवीर उर्फ गुड्डू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुरक्षा गार्ड थे। शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान बड़ा बाईपास पर परधौली गांव के नजदीक तेज रफ्तार एसयूवी कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस शव उठाने व रोड खुलवाने मे जुटी थी। राजवीर के परिवार के लोग और कई परिचित भी आ गए। इसी दौरान बिलवा की ओर से आ रहा चावल से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप, पुलिसकर्मियों व राहगीरों को टक्कर मारते हुए खाई मे पलट गया। इस हादसे में फतेहगंज पश्चिमी थाने के चालक मुकेश कुमार, सिपाही कौशेंद्र कुमार, सीबीगंज के सिपाही रामऔतार और बाइक सवार दो राहगीर प्रहलादपुर निवासी राजू, परधौली के सुभाष और ट्रक चालक घायल हो गए। इन सभी को जिला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस के तमाम अफसर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। सीबीगंज पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *