हाईवे पर छुट्टा पशु से टकराने के बाद बैंककर्मी की कार मे लगी आग

बरेली। गुरुवार की सुबह बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक सड़क पर आए छुट्टा पशु से कार टकरा गई। चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। जिससे कार में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार पूरी तरह से जल गई। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर के मोहल्ला शांति विहार में रहने वाले रविकांत फरीदपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण में कार्यरत हैं। गुरुवार की सुबह वह अपने एक साथी के साथ अपनी आई टेन कार मे बैंक जा रहे थे। बड़ा बाईपास पर बिथरी चैनपुर पुल के पास किसी जानवर से उनकी कार में हल्की रगड़ लग गई। इस पर रविकांत और उनके साथी कार से नीचे उतरकर उसमें हुआ नुकसान देखने लगे। इसी बीच उनकी कार में आग लग गई। पास से गुजर रहे ट्रक को रोककर उन्होंने अग्निशमन उपकरण लेकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। कुछ ही देर में उनकी कार पूरी तरह से जल गई। इस दौरान सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। वहां मौजूद लोगों ने जलती कार का वीडियो बना लिया। मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *