हाईवे पर खड़े ट्रक मे घुसी अनियंत्रित कार, महिला समेत दो की मौत, परिवार के चार लोग घायल, डीएम व एसएसपी ने ली जानकारी

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे रविवार को तड़के चार बजे बड़ा बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार कोहरे की वजह से हादसे का शिकार हो गई। कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मरने वाले सीतापुर जिले के निवासी थे। तीनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के महमूदाबाद अंतर्गत मीरानगर के रहने वाले 55 वर्षीय प्रदीप वर्मा, 38 वर्षीय रेखा, 67 वर्षीय देवेन्द्रनाथ, 51 वर्षीय राजेश्वरी, सात साल की अदिति और आलोक वर्मा कार से दिल्ली जा रहे थे। तभी रविवार के तड़के करीब चार बजे थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे बिथरी पुल पर लखनऊ की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक मे पीछे से घुस गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे मे प्रदीप वर्मा (55), उनके भतीजे रामप्रवेश की पत्नी रेखा (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी परिवार के देवेंद्र नाथ, राजेश्वरी, अदिति पुत्री रामप्रवेश व कार चला रहे आलोक वर्मा घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना बिथरी पुलिस पहुंची। पुल से क्षतिग्रस्त कार हटवाकर रास्ता खुलवाया। कार चालक को मामूली खरोंच थी। उसे छोड़कर तीनों घायलों को तत्काल निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। कार पर हाईकोर्ट का लोगो लगा था। साथ ही भारत जोड़ो यात्रा लिखा था। इससे पुलिस को पहले लगा कि किसी वकील का परिवार कार मे सवार था। हालांकि नाम पते की जानकारी के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मरने वाले व घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य है। वह हरिद्वार मे एक शादी मे शामिल होने जा रहे थे। कार चालक को नींद झपकी या फिर कोहरे की वजह से हादसा माना जा रहा है। मौके पर वह ट्रक भी नही मिला। जिसमे कार घुसने की बात बताई जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। परिजनों को सूचना देकर सीतापुर से बुलाया गया है। घायलों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी घटना की जानकारी ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *