हाईटेक हुई आरपीएफ डीजी रेलवे ने दी बॉडी वार्न कैमरे की सौगात

चंदौली – खबर यूपी के चन्दौली से है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे आरपीएफ डीजी अरूण कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने पहुँचे, आरपीएफ डीजी अरुण कुमार इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण किया व सुरक्षा का जायजा लेते दिए आवश्यक दिशा निर्देश रेलवे में होने वाले अपराध को नियंत्रण व अपने आस पास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ के जवानों को दि बॉडी वार्न कैमरा जिससे एक बार बटन दबाने से सामने हो रही गति विधियो को रिकार्ड करना शुरु हो जायेगा। डीजी अरुण कुमार ने रेलवे आरपीएफ बैरक,साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुग़लसराय मंडल के डीआरएम व रेलवे आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे आप को बतादें कि ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के साथ होने वाले अपराध,चोरी, डकैटी, लूट, महिलाओं के साथ छेड़खानी स्टेशन में टिकट दलालों का सक्रियता को रोकने के लिये रेलवे डीजी ने आरपीएफ के जवानों को दी बॉडी वार्न कैमरा जो सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। आज रेलवे डीजी सुबह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे थे जहाँ बारी बारी से इन्होंने हर गतिविधियों के बारे में अधिकारियों को परखा व उनसे सवाल जवाब किया।पत्रकारों के सुरक्षा व्यवस्था व मेटल डिक्टेक्टर लगे होने के सवाल पर बोले की जल्द ही जो भी कमियां है उस व्यवस्था को ठीक कर लिया जाएगा वही आये दिन आरपीएफ कर्मियों की बदसलूकी पर बोले की हम लगातार उनको प्रशिक्षित कर किसी भी यात्रियों से दुर्व्यवहार न हो उनको समय समय पर मॉनिटरिंग कर कहा जा रहा है और इसकी कोशिस की जा रही की आरपीएफ बदसलूकी किसी भी प्रकार के न करे और कोई भी आरपीएफ का जवान ट्रेन के अन्य कंपार्टमेंट में न चढ़े इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।