शाहजहांपुर- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन भी हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसको लेकर आज प्रधानमंत्री ने वर्चुअली अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए राज्यसभा और लोकसभा सांसद समेत सभी विधायक मौजूद रहे। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 17 करोड़ के बजट का मार्च 24 तक फर्स्ट फेस का काम पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम शेड में हुआ। जहां सबसे पहले मेधावी बच्चों को रेलवे की तरफ से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद ठीक 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बटन दबाकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार सांसद अरुण सागर समेत सभी विधायक और एमएलसी मौजूद रहे। सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना से जिले के लोगों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
राज्यसभा सांसद का कहना है कि उन्होंने राज्यसभा में फर्रुखाबाद से मैलानी तक रेलवे स्टेशन के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ का बजट जारी किया है। जिसके तहत यहां 2 फेस में काम होगा। पहले फेस में सेकंड एंट्री गेट की बिल्डिंग तैयार की जाएगी और फर्स्ट एंट्री फसाड में इंप्रूवमेंट का काम होगा। इसके अलावा पीलीभीत रेल लाइन को मेल लाइन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। पहले फेस का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद सेकंड फेस में 2 फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढ़ियां बनाने का काम किया जाएगा
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर