बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा मे घोड़ा बग्गी के हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से तीन लोग झूलस गए। उपचार के लिए घायलों को बरेली के निजी अस्पताल मे लाया गया, जहां डॉक्टरो ने दो युवको को मृत घोषित कर दिया। वही पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े बजे अली अहसन, राशिद और अफसार घोड़ा बग्गी को सड़क पर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान बग्गी का ऊपरी हिस्सा वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे बग्गी मे करंट उतर आया और अली हसन, राशिद व अफसार गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां राशिद और अफसार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अली हसन का उपचार चल रहा है। जिस हाईटेंशन लाइन की वजह से हादसा हुआ। वह सड़क से सिर्फ आठ फीट ऊंचाई पर है। वही हाफिजगंज क्षेत्र मे गुरुवार रात भी दो किशोर की करंट लगने से मौत हो गई थी। तब शादी के बैंड की ठेली नीचे झूल रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे दो किशोर की मौत हो गई और चार झुलस गए थे।।
बरेली से कपिल यादव