हाईटेंशन लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, 20 मिनट तक उलटा लटका रहा लाइनमैन

बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय संविदा लाइनमैन को करंट लग गया। गंभीर हालत मे उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संविदा कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि शटडाउन के बावजूद लाइन में करंट प्रवाहित के कारण घटना हुई। बिजली निगम में वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद तमाम लाइनमैनों के कार्यक्षेत्र बदल गए हैं। उनको लाइनों की जानकारी ही नही है। बुधवार को किला उपकेंद्र के स्वालेनगर में हाईटेंशन लाइन ठीक करने का काम चल रहा था। सीबीगंज बिजली उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विनोद राठौर का भी कार्य क्षेत्र बदल गया है। बुधवार की दोपहर रामपुर रोड स्थित स्वालेनगर मे सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था। खंभे पर चढ़कर विनोद ने अपना काम शुरू किया। वह काम कर ही रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। उन्हें करंट का जोर का झटका लगा और बुरी तरह झुलस गये। करंट लगने के बाद वह 22 फुट ऊंचे पोल पर करीब 20 मिनट तक उलटे लटके रहे। करंट के डर से अन्य कर्मचारियों की काफी देर तक उनको नीचे उतारने की हिम्मत नही पड़ी। बाद में जब पता लगा कि करंट नहीं आ रहा है तब विनोद को पोल से किसी तरह उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें विनोद खंभे से उल्टे लटकते नजर आ रहे है। घटना के बाद निविदा संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *