हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दुकान मे लगी आग, किया हंगामा

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से बाइक मैकेनिक के दुकान मे आग लग गई। अग्निकांड के दौरान मार्केट में भगदड़ मच गई। बिजली की लाइन बंद करने के बाद लोगों ने कई घंटे की मशक्कत कर किसी तरह आग बुझाई। थाना फरीदपुर के गांव जेड़ मे हाईवे किनारे अड्डे पर मार्केट है। इस मार्केट में गांव के इलियास की बाइक की दुकान है। दुकानदारों ने बताया कि दुकानों के सामने से 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन निकल रही है। लाइन जर्जर होने की वजह से कई बार तार टूट कर गिर चुके थे। कारोबारियों ने एसडीओ से हाईटेंशन लाइन के तार बदलवाने की मांग की। लेकिन तार नही बदले गए। रविवार को दुकानदार कारोबार कर रहे थे। ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान इलियास की दुकान के पास चिंगारी निकलने के बाद हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। इसके बाद दुकान के आगे पड़े फूस मे आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने दुकान पर खड़ी बाइकों को हटाया। तार टूटकर गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने बिजली घर फोन कर बिजली की सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद पानी से आग बुझाई। बाइक मैकेनिक इलियास मे बताया कि बाइक सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। एसडीओ ने बताया कि हाईटेंशन लाइन का तार बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द तार बदलवाए जाएंगे। तार टूटने के बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई। दो घंटे बाद लाइनमैन तार ठीक करने पहुंचे। इसके बाद बाजार के लोग जुट गए। उन्होंने लाइनमैन के सामने हंगामा शुरू कर दिया। लाइनमैन ने जल्द ही तार बदलने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। इसके बाद हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ा गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *