हाइवे पर स्कॉर्पियो और ईको मे हुई आमने-सामने टक्कर, पांच घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे के थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर पर पुल के ढाल के पास स्कार्पियों व ईको मे आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में बैठे लोग घायल हो गए। हाइवे पर दो गाड़ियों की टक्कर से चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो गाड़ियों मे घायल हुए लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और दोनों गाड़ियों को सड़क मार्ग से हटाकर यातायात शुरू कराया। थाना क्षेत्र के गांव रुकमपुर से बरेली जाने वाले रास्ते मे शनिवार की सुबह ईको कार और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाडियों के अंदर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो गाड़ियों की टक्कर से रोड पर जाम लग गया। बताया जा रहा है ईको कार मे सीएनजी गैस लगी हुई थी। टक्कर लगने के बाद गैस लीक होने के चलते कार मे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर ईको में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने हादसे में हुए घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और क्रेन की मदद से दोनो गाडियों को रोड से हटाया तब जाकर सुचारू रूप से ट्रैफिक शुरू हो सका। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे रुकमपुर गांव से बरेली जाने वाली रास्ते पर ईको व स्कॉर्पियो मे।आपस में टक्कर हो गई। जिसमे ईको मे सीएनजी चालित थी। जिसमें सीएनजी लीकेज हो रही थी। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी को बुला लिया। एक्सीडेंट के दौरान नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। हमने क्रेन मंगाकर दोनों गाड़ियों को राष्ट्रीय मार्ग से हटाकर यातायात शुरू कराया। इस दौरान घायल हुए व्यक्तियों में ईको गाड़ी के चालक अमरपाल यादव पुत्र वीर सिंह यादव निवासी दीनपुर थाना शहजादनगर जिला रामपुर एवं ईको गाड़ी में बैठे दो अन्य लोग और दूसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में बैठे ज्ञान सिंह व कुलदीप को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *