हाइवे पर डीसीएम को टक्कर मारकर खाई में पलटी डबल डेकर बस, किशोर की मौत, कई घायल

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे तेज रफ्तार डबल डेकर बस डीसीएम में टक्कर मारने के बाद खाई मे पलट गई। बस के नीचे दबने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है। इस दौरान हाईवे पर जाम भी लग गया। बताया जा रहा है कि बस मे सौ से अधिक यात्री सवार थे। शुक्रवार की रात करीब दस बजे हरदोई से सवारी लेकर दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस सीबीगंज थाना क्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर ट्यूलिया गांव के पास डीसीएम मे टक्कर मारने के बाद खाई मे पलट गई। बस के खाई में गिरने से वहां चीख पुकार मच गई। कई यात्री खिड़कियों से निकलकर गिर पड़े और बस के नीचे दब गए। उसी दौरान गश्त कर रहे फतेहगंज इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकलवाने का काम शुरू कर दिया। कुछ ही देर मे सीओ हाईवे नितिन कुमार और सीबीगंज पुलिस भी पहुंच गई। इस हादसे मे 14 वर्षीय प्रवीन पुत्र संजय ग्राम मझगवां थाना मोहम्मदी लखीमपुर खीरी की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रवीन अपने पिता संजय, मां किरन, भाई रिंकू, रेशू, भाभी अरुणा व प्रियंका और परिवार के अरुणेश के साथ सफर कर रहा था। वे सभी लोग भी घायल हुए। उन लोगों ने बताया कि वे मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे और शाहजहांपुर मे बरेली मोड़ से बस मे सवार हुए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *