Breaking News

हाइवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक ट्राला मे घुसी कार, एक ही परिवार के चार घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र मे पीछे से आ रही कार ओवरटेक करते समय ट्रक ट्राला के आगे हिस्से मे घुसकर क्षतिग्रस्त हो गयी। उसमें बैठे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।कार की हालत देखकर मामूली घायल होने पर लोग इसे चमत्कार से कम नही मान रहे है। पुलिस ने कार व ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनपद रामपुर के थाना मिलक के गांव लोहा से बरेली मिशन कैम्पस निवासी अरविंद सेमल, उनकी पत्नी सुनीता सेमल, दो बेटे गुनगुन, अर्पित सेमल कार से लौट रहे थे। कार अर्पित सेमल चला रहे थे। दोपहर के समय थाना क्षेत्र के हाइवे पर बैगुल नदी पुल के पास आगे जा रहे ट्रक ट्राला से उन्होंने ओवरटेक किया तो ट्रक चालक ने आगे हिस्से को कार की साइड में अचानक मोड़ दिया। जिससे कार सीधे आगे के हिस्से मे घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे की तेज आवाज पर एकत्रित हुए राहगीरों ने कार मे फसे एक ही परिवार के पिता, माता, दोनो बेटों को निकाला लेकिन सभी को मामूली चोटे आयी। चालक अर्पित सेमल मामूली घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस कार और ट्रक को थाना ले आयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *