Breaking News

हलवाई-बरातघर सब हो गए बुक, शादी से पहले बेटी प्रेमी संग फरार

बरेली। जनपद की तहसील आंवला क्षेत्र मे अपने परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर युवती प्रेमी के साथ चली गई। उसकी जानकारी होने पर परिवारवालों के होश उड़ गए। दो सप्ताह बाद युवती की शादी होनी थी। उसके माता-पिता ने गांव के ही शादी शुदा युवक पर बेटी को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना आंवला क्षेत्र के गांव निवासी महिला का आरोप है कि उनकी बेटी का बिसौली थाना क्षेत्र के एक गांव मे युवक से शादी तय हो गई थी। 28 नवंबर को उसकी बारात आनी थी। परिवार मे विवाह की तैयारियां चल रही थी। हलवाई, बरातघर सब कुछ बुक हो गए थे। विवाह की सारी खरीदारी पूरी हो चुकी थी। चार नवंबर की रात गांव का ही युवक बेटी को फुसलाकर ले गया। बेटी घर से नकदी सहित लाखों के कीमती जेवरात व पिता का मोबाइल फोन भी ले गई है। महिला ने पुलिस को बताया कि रात मे उसकी बेटी ने खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जैसे ही परिवार के लोगों ने खाना खाया तो सभी गहरी नींद मे चले गए। महिला ने बताया कि शादी के लिए जो उसने जेवरात बनवाए थे और 63000 रुपये की नगदी रखी थी। उसे भी बेटी ले गई। महिला का आरोप है कि जो युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है वह पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी भी प्रेग्नेंट है। कुछ दिन बाद उसको बच्चा होने वाला है। महिला का आरोप है कि युवक और उसकी इस हरकत के बाद से परिवार के लोग कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए हैं। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *