बरेली। सावन के अंतिम सोमवार को नाथ मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धाभाव के साथ भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का पूजन और जलाभिषेक किया। भोर में मंदिरों के कपाट खुलने के साथ आस्थावान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव की विधिविधान से आराधना की। कस्बे के टोल प्लाजा स्थित कांवडियां मंन्दिर पर भक्तों ने विशेष रूप से शिव भक्तों ने शिवलिग मे बेलपत्र, फल, फूल, भांग अर्पित कर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। बम भोले की जय, हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके अलावा साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, बगिया मंदिर, भिटौरा स्थित मंदिर वह कस्बे के अन्य मंदिरों पर शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने भी भारी संख्या में आकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में लंबी लंबी शिव भक्तों की कतारों को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में महिला आरक्षियों सहित पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्था मे लगे रहे।।
बरेली से कपिल यादव