हर-हर बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, भक्तों ने किया जलाभिषेक

* भंडारे के साथ प्रसाद वितरण

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा भगवान भोलेनाथ की आस्था में सराबोर हो गया। कस्बे के सभी शिवालयों मे सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार पूजन अर्चना के लिए जुट गई। भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा की और उनका जलाभिषेक किया। वही देहात मे भी शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ देखी गई। श्रद्धांलुओं ने भक्ति भाव से शिव आराधना कर फल, फूल, बेलपत्ती, भांग, धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर दूध व गंगाजल से शिव का अभिषेक किया। बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। हाइवे के टोल प्लाजा के पास खिरका प्राचीन कांवरिया मंदिर पर भोर से ही सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा। साथ ही कस्बा के प्राचीन ठाकुरद्वारा शिव मन्दिर, मोहल्ला साहूकारा में बाबा गोपेश्वर नाथ मन्दिर, रामलीला मैदान मे स्थित शनिदेव मन्दिर, रामासरे मढ़ी मंदिर, गांव कुरतरा के लक्ष्मन जति माता रानी मंदिर, अखंड शक्तिमान शिव मंदिर, अगरास के महापुरुष बाबा आदि मन्दिरों मे सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लंबी कतारों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर फल, फूल, बेल पत्ती, भांग, धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर गंगाजल से जलाभिषेक कर घर परिवार और विश्व कल्याण की कामना की। पुलिस चौकी के पास भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कई मंदिरों पर भक्तों ने भांग की ठंडई का भोग और विशाल भंडारा का आयोजन किया। हजारों लोगो ने प्रसाद और भंडारे के प्रसाद को चखा। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रधान जितेंद्र गंगवार, मंयक गंगवार, रवि मौर्य, प्रेमी, सौरभ पाठक, मुदित प्रताप सिंह, पंडित वेद प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य व समाजसेवी लोगों का प्रसाद वितरण में सहयोग रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ कस्बा मे चौकी प्रभारी बलवीर सिंह नगर में गस्त करते रहे। मंदिरों पर भी पुलिस तैनात रहा। वही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी भी सभी मंदिरों पर घूम घूमकर सुरक्षा का जाएजा लेते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *