हर किसान परिवार मे छुपी है प्रतिभायें बस निखारने की है जरूरत:नील रतन पटेल

वाराणसी/जंसा -स्थानीय विधान सभा अपना दल एस के जन स्वाभिमान स्थल कार्यालय रखौना मे आई.एस की परीक्षा मे 162वी रैंक प्राप्त करने वाले आंही गाँव निवासी राम प्रकाश के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक सेवापुरी व विधान मंडल दल के नेता नीलरतन पटेल ने कहा की आज हमारे पड़ोसी जिले मिर्जापुर आंही गाँव के लाल ने जो परचम लहराया है उससे क्षेत्र,जिला ही नही बल्कि समूचे राज्य का नाम रोशन किया है।इन्होने यह साबित कर दिखाया की हर गरीब किसान परिवार मे प्रतीभाए छुपी है केवल उन्हे निखारने की जरूरत है।हम लोगो को हमेशा अपने बच्चो को पढाई पर ध्यान देने के साथ-साथ परिश्रम करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।वही दूसरी पत्रकारों के सवाल का जवाब देते राम प्रकाश ने कहा की मेरी बचपन से ही इच्छा थी आई एस अधिकारी बनना मुझे कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ा लेकिन हमने हार नही मानी आज मै बहुत खुश हूँ।अपना मंजिल पाकर और मै इसका पुरा श्रेय अपने परम पूज्य माता-पिता को देता हूँ ।जिन्होने विषम परिस्थिति मे भी मेरा साथ दिया और इस मुकाम तक पहुँचाया अवसर पर मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ग्राम प्रधान आही मुन्ना खान शिवधनी लालबहादुर पटेल सर्वजीत पटेल केशव प्रसाद पटेल संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामविलास पटेल ने किया।

– एस के श्रीवास्तव विकास,वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *