हफ्ते भर से प्रवासी श्रमिकों की सेवा में लगे भाजपाइयों शिविर समाप्त

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय जनता पार्टी वैश्विक महामारी की त्रासदी को लेकर विभिन्न राज्यों से गुजर रहे बरेली लखनऊ हाईवे पर स्थित फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बस, कार, मोटरसाइकिल आदि से आ रहे प्रवासी मजदूरो के लिए भोजन पानी का इंतजाम पिछले कई दिनों से करा रही है। भाजपा कार्यकर्ता द्वारा बरेली लखनऊ हाईवे पर स्थित फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर भोजन शिविर लगाया गया है। जिसमें एक राज्य से दूसरे राज्य सफर करने वाले प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें प्रतिदिन पैदल या ट्रक तथा बसों द्वारा गुजर रहे मजदूर रुक कर भोजन व पानी पिछले कई दिनों से भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे है। जिससे मजदूरों की मदद हो जा रही है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की इस पहल को मजदूरों ने सराहना की। भाजपा के केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार कि मजदूर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से ट्रकों व बसो में बैठकर घर लौट रहे है। जिसको देखते हुए और पार्टी के दिशा निर्देश को लेकर इस तरह के शिविर आयोजित कर प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पानी की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हफ्ते भर से जरूरतमंदों की मदद में जुटी हुई है। जिसका शनिवार को समापन हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या नही आ रही है। जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि ऐसे में पिछले कई दिनों से सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक चल रहा है अब बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या कम रह गई है। शनिवार को शिविर का समापन हो गया। समापन क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, जिला मंत्री राहुल साहू, जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान, सुबोध, मण्डल महामंत्री कैलाश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष नत्थूलाल गंगवार, विधायक प्रतिनिधि केपी राना, धीरज पांडे, मिथुन कुमार, मीरापुर के राहुल गंगवार, नरोत्तम मौर्या, राजीव गुप्ता, सोमपाल शर्मा, राजीव मिश्रा,अभिषेक पांडे, प्रिंस चौहान, सचिन चौहान, अतुल कठेरिया, विक्रम सिंह परमार, देवेंद्र सक्सेना, दिनेश पांडे, ओमेंद्र सिंह चौहान, अनिल गंगवार आदि लोग रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।