हनुमान और भीम की विधा है ग्रेपलिंग! बालिकाएं बनेंगी बलिष्ठ

कानपुर- बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज आजाद नगर में तीन दिवसीय ग्रेप्पलिंग में आत्मरक्षा शिविर लगाया गया था। शिविर में प्रत्येक भार वर्ग के बालिकाओं एवं बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रेप्पलिंग का शुरुआती अनुभव मैट पर साझा किया।
*बच्चों ने सीखी ग्रेप्पलिंग की विभिन्न विधाएं*
विद्यालय के छात्राओं एवं छात्रों ने खेल के प्रति उत्साह दिखाते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिविर समापन में बालिकाओं एवं बालकों को प्राचीन सभ्यता मल्लयुद्ध का बदला स्वरूप ग्रेपलिंग खेल व आत्मरक्षा की विभिन्न्न विधाओं को बारीकीयों को बताया गया। शिविर में डबल लेग टेकडाउन, गिरने व वार करने के तरीके को बताया गया। साथ ही बताया गया शुरुवाती क्षणों में प्रतिद्वंदी को कैसे चित किया जा सकता है। प्रियंका कुशवाहा, ज्योति यादव, महिमा, मानसी निषाद, सत्यम, सारणी कुशवाहा, पल्लवी निषाद, नित्या सिंह, गीतांजलि, नैंसी शर्मा, अनुराग गुप्ता, कपिल, विशांत, हर्ष पांडेय, हर्ष शुक्ला ने ग्रेपलिंग की विभिन्न विधाओं को विद्यालय के लगभग 200 छात्राओं ने खेल की अहम धारणाओं को समझकर प्रदर्शन भी किया।
*विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन*
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत शुक्ल ने बताया ग्रेपलिंग खेल के माध्यम से बच्चियां सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगे।देश, प्रदेश व जिले के साथ विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। साथ ही उप प्रधानाचार्य विनोद शुक्ला, संजीव चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय खेलाध्यापिका कु विनीता यादव जी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
शिविर समापन का संचालन नेशनल रेफ्री व ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने किया। डॉ आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, अद्भुत वक्तव्यों, प्रसस्ति पत्र, के साथ समाप्त हुआ शिविर
ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष श्री डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों सुनील चतुर्वेदी महासचिव दुर्गेश्वर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष विनीत सिन्हा संयुक्त सचिव मधु शर्मा दामिनी शुक्ला का शिविर में बेहतरीन योगदान हेतु धन्यवाद प्रकट किया। सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज प्रावधान में दीप प्रज्वलन कर, वन्दे मातरम व बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर शिविर का समापन किया गया। इस दौरान ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत शुक्ल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
– नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *