बरेली। जनपद मे थाना बहेड़ी मे भुड़िया चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में दरोगा विक्रांत आर्या ने मुख्य आरोपी को क्लीनचिट दे दी। उसके ड्राइवर पर चार्जशीट लगा दी। मामले की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई। जांच में दोषी पाये जाने पर एसएसपी ने दरोगा विक्रांत को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या करीब नौ माह पहले थाना प्रेमनगर में तैनात थे। वर्तमान में वह बहेड़ी की भुड़िया चौकी इंचार्ज हैं। हत्या के प्रयास के मुकदमे की विवेचना में दरोगा विक्रांत ने खेल कर दिया। मुख्य आरोपी जीवनजोत का नाम मुकदमे से निकाल दिया। उसकी जगह उसके ड्राइवर नसरूल्ला को आरोपी बनाकर चार्जशीट लगा दी। जांच में दरोगा का खेल पकड़ा गया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ से जांच कराई। जांच में मामला सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या को सस्पेंड कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव