भदोही। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ( मुम्बई ) द्वारा हज ट्रेनर्स को हुज्जा-ए-कराम को ट्रेंड करने के लिए मुम्बई हज हाउस में दिनांक 7-8 मार्च के प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया।जो आज दिनांक 5 मार्च को भदोही खुद्दामे हज समिति के अध्यक्ष हाजी आज़ाद खां समिति के महा सचिव मौलाना सोहैब आलम तथा समिति के मीडिया प्रभारी आफताब अंसारी भदोही रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए रवाना हुए।
समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी हाजी सौदागर अली अंसारी अब्दुल कादिर बाबू अंसारी हाजी हबीबुल्लाह शेख हाजी जाहिद अली हाजी इमाम बेग हाजी यूसुफ़ इमाम सिद्दीक़ी हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीक़ी हाजी मुनीर अंसारी आदि लोगो ने अपने दुआओं से नवाजा और अलवेदा कहा।
रिपोर्ट-:आफ़ताब अन्सारी भदोही