बरेली। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ और वीरांगना सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन हुआ। इस दौरान समाज में अपनी खास पहचान बनाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया। डीएम ने शतरंज में राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रियांशी और कक्षा-12 की टॉपर रिया गंगवार को सम्मानित किया। मूकबधिर खिलाड़ी रिदिम शर्मा को 20,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य 10 महिलाओं एवं बालिकाओं को बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंची मैथोडिस्ट कॉलेज की एक छात्रा ने डीएम से आईएएस बनने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर चंचल गंगवार आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव