हंगामेदार रही नगर निगम बोर्ड की बैठक, 703 करोड़ का बजट पास

बरेली। सोमवार को नगर निगम सभागार मे हुई बोर्ड की विशेष बजट बैठक में सर्वसम्मति से बोर्ड ने 703 करोड़ का बजट को मंजूरी दी। बरेली की सड़के चमकेंगी और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स के बीच भी कहासुनी हो गई। गुस्से में मेयर ने कहा कि टैक्स विभाग फाइलों मे जनता को उलझा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कहने के बाद भी एक कर्मचारी का ट्रांसफर नही करते। बैठक के दौरान सपा पार्षद गौरव और राजेश अग्रवाल में तीखी नोंक झोंक हुई। मेयर ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। बैठक में खास बात यह रही कि भाजपा पार्षद सतीश कातिब कई मुद्दों पर खफा दिखाई दिए। बिना कुछ बोले ही वो सदन मे सबसे पीछे बैठे रहे। कई मुद्दों को लेकर पार्षद एक दूसरे और अफसरों पर जमकर बरसे। सभी पार्षद अधिकारियों की कमियां गिनाते रहे। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बैठक मे कई बिंदुओं पर चर्चा होनी थी लेकिन उनकी पत्रावलियां ही नहीं मिलीं। आय-व्यय को लेकर खानापूर्ति की जाती है। सब्जी मंडी समेत अन्य ठेकों को देने में विभाग जल्दबाजी कर रहा है। नियम विरुद्ध ढंग से काम करने का आरोप लगाया। अंत में सर्वसम्मति से बोर्ड ने 703 करोड़ का बजट को मंजूरी दी। इस मौके पर अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव, एसके सिंह समेत तमाम अधिकारी, पार्षद मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *