सड़क हादसे में सात की मौत आठ गम्भीर रूप से घायल

सम्भल- उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल, के बहजोई थाना इलाके में देर रात बारह बजे आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर बस खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़े बारातियों को तेज गति से आ रही बस ने रौंद दिया। इस हादसे में सात बारातियों की मौके पर मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए

रविवार को सम्भल के धनारी थाना इलाके के छपरा गांव निवासी सतीश के बेटे विवेक की बारात चंदौसी के सीता आश्रम पर गई थी। शादी के बाद रात बारह बजे बाराती बस में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर लहरावन गांव के निकट अचानक बारातियों की बस में पंचर हो गया। ड्राइवर बस रोककर टायर बदलने लगा तो बाराती बस से नीचे उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया। जिस कारण हादसे में सात बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया है।

सम्भल से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *