स्‍कूली बच्‍चो से भरी मैजिक व कार हुई भिंडत, दर्जन भर से अधिक बच्चे घायल

बरेली। भुता मिर्जापुर मार्ग पर जीटीआर इंटर कालेज की स्कूली मैजिक बच्‍चों को लेकर स्‍कूल आ रही थी। तभी गांव मुड़िया की मोड़ पर एक कार से स्‍कूली वाहन की टक्‍कर हो गई। हादसे मे छह बच्‍चों को ज्‍यादा चोटें आई तो वही 12 बच्‍चों को हल्की-फुल्की चोट लगी। बच्‍चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों व राहगीरों ने मैजिक से घायल बच्चों को निकाला। सूूूूचना मिलने पर बच्‍चों के स्‍वजन भी पहुंच गए। हादसे मे अनिकेत, सनी, अर्पित, केशव कुमार, निशा गंगवार, बाबी, प्रिंस को ज्‍यादा चोट आई। वही अन्‍य बच्‍चों को हल्‍की चोट लगी। भुता के निजी अस्पताल मे सभी का उपचार कराया गया। सूचना पर पहुंचे स्‍वजन ने घायल बच्चों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। घटनास्थल पर बाद मे स्‍वजन ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे स्कूल संचालक टीआर गंगवार से बच्‍चों के अभिभावकों से नोकझोंक हो गई। अभिभावकों का कहना था कि ड्राइवर वैन बहुत तेज चलाता था। इसकी शिकायत स्‍कूल मे की गई थी फिर भी चालक को नही हटाया। इससे लोग स्‍कूल प्रशासन से नाराज थे। अभिभावकों ने ड्राइवर दिनेश कुमार को पकड़ लिया लेकिन बाद मे वह चकमा देकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने  पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। बच्‍चों के अभिभावको ने स्‍कूल संचालक का घेराव कर भारी हंगामा किया। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र ने अभिभावकों को समझा-बुझाकर स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे तैसे मामला शांत कराया । पुलिस ने दोनो क्षतिग्रस्‍त वाहनों को कब्‍जे में ले लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *