झांसी- आज विंग्स जीवन की एक नई उडान द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक कैम्प, जिज्ञासा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, हंसारी में किया गया। शिविर में 85 स्वयं सेवकों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व रक्त की जांच करवायी व रक्तदान करने के लिए संकल्प भी लिया। विंग्स जीवन की नई उडान (संस्था) विगत तीन वर्षों से निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत है तथा विंग्स समूह द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता रहता है। जिसके अनुक्रम में यह चौथा स्वास्थ शिविर हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे मानव सेवा में हम योग दान दे सके। आज इस शिविर में अतुल शाक्या, स्वाति श्रीवास्तव, निधि, महिमा, अंकित, सचिन, संदीप, शशांक, अब्दुल कलाम, दिव्यांश, शिवम, अभिषेक कनोजिया आदि छात्राओं एवं शिक्षकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
विंग्स समूह के संस्थापक व अध्यक्ष अंकित साहू ने बताया कि जैसे गाड़ी में समय समय पर हमें इंजन का तेल परिवर्तन करने की जरूरत होती है वैसे ही हमारे शरीर को नई रक्त कोशिका की जरूरत होती है इसलिए हम सभी को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में भी नई रक्त कोशिका बन सके। पूजा यादव व आदर्श रत्नाकर ने छात्र- छात्राओं को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। यह स्वास्थ शिविर का संचालन यूनाइटेड ब्लड बैंक (निर्मल हॉस्पिटल, झाँसी) द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 85 छात्र छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
