बरेली। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को 71 केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के साथ ही त्वचा के बीमारियों की संख्या अधिक रही। रविवार की सुबह बरसात की वजह से अधिकांश केंद्रों पर गिनती के मरीज आए लेकिन दोपहर मे बारिश रुकने के बाद केंद्रों पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई। एंटी एलर्जिक दवाओं की कई केंद्रों पर कमी रही। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते कई दिनों से तेज धूप, चिलचिलाती उमस के चलते त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में त्वचा की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले मे 2900 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें 410 बच्चे भी शामिल है। अधिकांश बच्चे डायरिया, बुखार से पीड़ित थे। स्वास्थ्य मेले में 610 त्वचा की बीमारी के मरीज इलाज कराने पहुंचे। खुजली, शरीर पर लाल चकत्ते जैसी समस्या वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। कई केंद्रों पर एंटी एलर्जिक दवाएं नहीं होने की समस्या भी सामने आई। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने कई केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान शिविर लगाया गया। मेले मे 80 से अधिक पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।।
बरेली से कपिल यादव