Breaking News

स्वास्थ्य मेले में बढ़े जुकाम, बुखार के मरीज, 470 बच्चे भी शामिल

बरेली। जनपद मे मौसम में हो रहे बदलाव और ठंड के बढ़ते असर से जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के साथ ही जुकाम, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके चलते सर्दी, खांसी की दवाओं की खपत बढ़ गई है। मौसम बीते दो सप्ताह में तेजी से बदला है। सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। खासकर रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर हो रहा है। शरीर को सामंजस्य बैठने में परेशानी हो रही है। बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। बच्चों पर भी ठंड में होने वाली बीमारियां हमलावर हो गई है। स्वास्थ्य मेले में 3100 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। जिसमें 470 बच्चे भी शामिल रहे। मेले में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। लोगों को 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड के बारे में जागरूक किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *