बरेली। गुरुवार को जिला अस्पताल और सभी सीएचसी- पीएचसी पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों को डेंगू बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके बताए गए। फरीदपुर सीएचसी पर एमओआईसी डॉ अनुराग गौतम के निर्देशन में रैली निकाली गई। उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि घरों में और आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं और साफ पानी में पनपते हैं। दिन में पूरी बात के कपड़े पहने। सप्ताह में काम से कम एक दिन घर और आसपास सफाई जरूर करें।।
बरेली से कपिल यादव