Breaking News

स्वर्ण फार्म से ब्यापारी की समधन का जेवरात और नकदी से भरा पर्स चोरी, मुकदमा दर्ज

बरेली। व्यापारी की बेटी की मंगनी के प्रोग्राम मे समधिन का लाखों की नकदी और सोने से भरा पर्स चोरी हो गया। पर्स में आईफोन समेत दो मोबाइल फोन भी थे। नकटिया की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले मिठाई व्यापारी मनीष गुप्ता की बेटी की गोद भराई के कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण फार्म से उनकी समधन का जेवरात और नकदी से भरा पर्स चोरी हो गया। इस मामले मे थाना बारादरी मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको बता दे कि थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र महेश चंद गुप्ता की स्वीट शॉप है। बुधवार की रात व्यापारी की बेटी की रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज रोड स्थित स्वर्ण फार्म हॉल मे मंगनी थी। इसी बीच देर रात व्यापारी की समधिन दीपा गुप्ता पत्नी भारत भूषण गुप्ता का पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में एक आईफोन, वनप्लस मोबाइल, सोने का कड़ा, चैन और दो अंगूठी समेत डेढ़ लाख रुपए की नगदी थी। चोरी होने के बाद पर्स मे रखे मोबाइल फोन वनप्लस की लोकेशन के जरिए व्यापारी नरियावल स्थित खान धर्मकांटे के पास एक लकड़ी की टाल के पास पहुंचे। जहां उन्हें सिर्फ मोबाइल फोन मिला। काफी तलाशने के बाद भी चोरी हुआ पर्स नही मिल पाया। जिसके बाद व्यापारी और अन्य लोगों ने शादी हॉल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो पता चला कि शादी हॉल में स्टेज और मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा शाम छह बजे से बंद है। इसी बात को लेकर व्यापारी ने शादी हॉल संचालक पर शक जताते हुए बारादरी थाने मे अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *