पौड़ी गढ़वाल/सतपुली- पहले ही प्रवासी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और जिन्होंने घर वापसी कर थोड़ा स्वरोजगार शुरू किया उनके स्वरोगजार पर बीमारी की मार पड़ गई, जी हा बात ग्राम सभा कांडा मल्ला, कफलडी, किमार ,गैदगढ़ , आदि ब्लॉक ज़हरीखाल तहसील सतपुली की है जहाँ पर कुछ प्रवासी युवाओं ने लॉक डाउन में घर आकर बकरी पालन का कार्य शुरू किया,लेकिन आजकल उनकी बकरियों पर बीमारी हो रही है बाजारों से दवाई खिलाने पर भी दवाई का असर नहीं हो रहा है इन प्रवासियों में धर्मेंद्र सिंह का एक बकरा मर चुका है और कफलडी गैदगढ़ किमार में भी बकरियां मर चुकी है और नुकसान न हो इसलिये ग्राम प्रधान ने पशु चिकित्सालय ज़हरीखाल से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नही हो पा रहा है
पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क नहीं हो पा रहा है ।अब ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी से लिखित पत्र के माध्यम से पशु चिकित्सकों को अबिलम्ब भेजने की मांग की ताकि प्रवासियों को नुकसान न हो।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल