स्वयं सहायता समूहों को बैंक अधिकारी समय से दे लाभ- डीएम

बरेली। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास भवन परिसर मे बैंकर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने किया। डीएम ने बैंक अधिकारियों को सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए निर्देशित किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि छोटे-छोटे समूह सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक से लोन लेते हैं। इसमें उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहीं छोटे समूह आगे चलकर बड़े पैमाने में व्यापार करते है। इसलिए बैंकर्स उन्हें समय से योजना का लाभ देकर आगे बढ़ाने काम करें। एनआईआरडी हैदराबाद से आए नेशनल रिसोर्स पर्सन ओपी खोखग ने बैंक अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें गरीब तब के लोग बैंक के माध्यम से लोन लेकर अपना व्यापार शुरू करते है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, प्रशिक्षक (एन.आर.पी.) ओमप्रकाश, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, डीडीएम नावार्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक एवं सभी जिला मिशन प्रबन्धक तथा ब्लाक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंक प्रबन्धकों एवं क्षेत्रीय प्रबन्धकों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *